समर कैंप समापन समारोह
आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी 15 दिवसीय भव्य समर कैंप का समापन समारोह आयोजित
आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी बनार रोड जोधपुर में आज दिनांक 31 /05/ 22 (मंगलवार )को 15 दिवसीय भव्य समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के सरपंच मिस्टर जितेंद्र सिंह पड़िहार तथा उपसरपंच मिस्टर मकसूद खान ने की ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के डायरेक्टर सर मिस्टर के . ए. मिश्रा , प्रिंसिपल सर मिस्टर अरविंद कुमार मिश्रा वाइस प्रिंसिपल श्रीमती पूजा मिश्रा तथा क्षेत्र के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन की प्रक्रिया द्वारा किया गया । “गणेश स्तुति” तथा” हे स्वर की देवी मां” नामक मधुर वंदना से पूरा माहौल हर्षोल्लास मय हो गया । आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी विगत 22 वर्षों से अपने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु कार्यरत एक प्रतिष्ठित संस्थान है, ।इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों की शारीरिक मानसिक तथा सामाजिक विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को बड़ी ही निपुणता से करवाया गया, जिसकी झलक इस भव्य समापन समारोह द्वारा अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की गई। इन रंगारंग प्रस्तुतियों में सभी उम्र के बच्चों के साथ साथ ही उनकी माताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यालय के बारे में अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए जिसमें उनकी गुजारिश थी कि विद्यालय हर साल ऐसा ही समर कैंप लगवाएं जिसकी समय अवधि 1 महीने से अधिक हो ।
समर कैंप (Summer Camp) 2022 की फोटोज एवं वीडियोस के लिए यहा क्लिक करे click here
विद्यालय के प्रिंसिपल सर ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह विद्यालय के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यह दोनों युवा नेता इसी विद्यालय के छात्र हैं तथा आज इस मंच पर मुख्य अतिथि पद के लिए चयन किए गए हैं। ये दोनों ही युवा नेता क्षेत्र के विकास कार्यों को बड़ी ही तीव्र गति से करवा रहे हैं और अपने साथ साथ हमारे विद्यालय का नाम भी रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम की समाप्ति मैं विद्यालय की उप प्रधानाचार्य। ने सभी पेरेंट्स तथा अपनी पूरी ए.सी.ए .फैमिली को धन्यवाद ज्ञापित किया इसके अंतर्गत विद्यालय की मैनेजमेंट टीम मिस्टर आरिफ खान मिस्टर, विवेक मिश्रा, आबिद खान, मिस्टर प्रतीक और मिस्टर तुषार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आगे की कड़ी में विशेष योग्यता प्राप्त कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमति नम्रता बागड़ी, कोरियोग्राफर मिस्टर प्रमोद गॉड, मिस्टर अशोक पवार ,श्रीमती मंजू लता सुश्री रूप कवर इत्यादि शामिल थे। संगीत के प्रसिद्ध ज्ञाता श्रीमान प्रदीप रामावत, कराटे योगा एक्सपर्ट, ब्लैक बेल्ट विजेता, नेशनल चैंपियन मिस्टर प्रवीण गॉड द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया ड्राइंग व पेंटिंग के महान कलाकार मिस्टर डीडी सर जिनका कोई सानी नहीं,तथा डी एस राठौड़ आर्ट एंड क्राफ्ट की क्वीन श्रीमती मंजू लता एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी गॉड ,कुकिंग एक्सपर्ट श्रीमती वंदना सोनी, तथा रूपम कंवर,ब्यूटी एक्सपर्ट श्रीमती अनुपमा पारीक ,सुनीता कंवर , स्पोकन क्लासेस श्रीमती दीपिका तथा केआर भाटी, वेब डिजाइनिंग हेतु मिस्टर कमलेंद्र सिंह, पूजा पारीक , भारती पारीक, टीनू सोनी, मीनू शर्मा इत्यादि अनेक।अनेक प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। वेब डिजाइनिंग के तहत इन 15 दिनों के कम अंतराल में बच्चों ने आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी वेबसाइट पर समर कैंप 2022 का लाइव प्रोजेक्ट भी बनाना सिखा, जिससे कोई भी स्टूडेंट्स या पेरेंट्स अपनी एक्टिविटी से संबंधित वीडियो तथा फोटो कभी भी देख सकते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जाए की धमाकेदार 240 रजिस्ट्रेशन एंट्री तथा आज के इस धमाकेदार समापन समारोह ने इस समर कैंप को यादगार बना दिया तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
https://www.armychildrensacademy.in/summer-camp-celebration-event/